बुद्धिजीवियों के सुझाव पर जमाल अर्पण ने चुनाव लड़ने का फैसला किया स्थगित
मऊ
एस.ज़फर
जमाल अर्पण के नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने को लेकर चल रही चर्चाओं व असमंजस पर आज उस समय विराम लग गया जब शहर के बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, उलेमाओं व शहर के संभ्रांत नागरिकों ने एक आवश्यक मीटिंग की, और जमाल अर्पण के कुछ मुद्दों जैसे बुनकरों के लिए आधुनिक तकनीक व सुविधायुक्त अस्पताल जिसमें गरीबों का मुफ्त इलाज हो
और कम से कम मरीजों को शहर के बाहर रेफर करना पड़े,और इसके लिए नगर पालिका के फंड से ही सारी व्यवस्था हो, और अवाम का पैसा सीधे अवाम तक पहुंचे, प्रतिनिधियों की सोच नाली खड़ंजों तक ना रहे, इस मुद्दे पर चुनाव लड़ने को लेकर उनकी इस मांग की सराहना की गयी और जमाल अर्पण की मांग को सही ठहराते हुए लोगों ने एक स्वर में कहा कि जमाल अर्पण की मांग उचित है इस पर अन्य चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को ध्यान देना चाहिए, अभी तक कोई प्रत्याशी इसे करने के लिए आगे नहीं आया। लेकिन बुद्धिजीवियों ने जमाल अर्पण को सुझाव देते हुए कहा कि इस बार आप चुनाव न लड़ें तो बेहतर होगा क्योंकि इस समय हालात ऐसे नहीं हैं कि कई प्रत्याशी मैदान में उतरे और वोट का बंटवारा हो जाए लोगों ने कहा कि इस बार आप हम लोगों की बात का मान रखते हुए चुनाव न लड़ें तो बेहतर होगा लेकिन हम लोग साथ ही साथ आप को यह विश्वास भी दिलाते हैं कि अगली बार हम लोग पूरी तरह से आपके साथ होंगे और हर वर्ग का आपके साथ सहयोग रहेगा लोगों की मांग और हालात को देखते हुए जमाल अर्पण ने अपने चुनाव लड़ने का फैसला अगले चुनाव तक स्थगित कर दिया है, और साथ ही साथ यह भी कहा कि अगर कोई प्रत्याशी चुनाव में भी हमारी मांग पूरी करता है तो हमारा पूरा सहयोग उसके साथ होगा इस अवसर पर विशेष रूप से शाही इमाम व खतीब मौलाना कारी मसिउर्रह्मान,मौलाना इक़बाल मोहम्मदी,मुफ़्ती अनवर अली,शेख अबु सुफियान,मौलाना इफ्तेखार मिफ़्तही,मौलाना मज़हर मदनी,मौलाना मज़हर आज़मी,मौलाना शफीक नदवी,मौलाना शमीम अहमद उमरी,नफीस करिश्मा,ओवैस तरफदार,शकिल यूनाइटेड,हाजी शकिल सेठ,मौलाना,हाजी ज़फर अहमद जनता,हाजी महफूज़ स्टेट आदि लोग उपस्थित रहे, और जमाल अर्पण के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद और बधाई दी।