मऊ नदी में नहाते समय डूबा युवक, भारी भीड़ इकट्ठा तलाश जारी
मोहम्मद रोशन
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना दक्षिणटोला अन्तर्गत बेलवाघाट पुलिस चौकी अन्तर्ग खेदूपुरा के समीप नदी में नहाते समय एक 24 वर्षीय युवक डूब गया है जिसकी अभी तलाश जारी है प्राप्त सूचना के अनुसार मुहल्ला रघुनाथ पुरा निवासी इकबाल अहमद का 24 वर्षीय पुत्र आमिर सऊदी से अभी चार दिन पहले ईद मनाने के लिए अपने घर आया था और आज शाम 5 बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए खेदूपुरा के पास नदी में गया था, उसी समय वह नदी में डूबने लगा आसपास नहा रहे लोगों ने बचाने के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक वह डूब चुका था, अभी उसकी तलाश जारी है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है, मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा है|
अन्य समाचार