छोटी सी उम्र मे ही बॉलीवुड मे अलग पहचान बनाने वाली दंगल गर्ल "ज़ायरा वसीम" ने 5 साल के सफल फिल्मी करियर को छोङने का एलान किया है

ज़ायरा ने इंस्टाग्राम पर 5 पन्नों की चिट्ठी पोस्ट कर के बताया कि "भले ही बॉलीवुड मे मै फिट हो रही हूं लेकिन मै यहां के लिए नही हूं। ये मुझे मेरे अल्लाह से दूर कर रहा है। ये 5 साल मेरे लिए बहुत थकाने वाला रहा मै अपनी अंतरात्मा से लङती रही लेकिन अब मैने सोच समझ कर इस फील्ड को छोङने का निर्णय लिया है।" गौरतलब है कि ज़ायरा ने दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार मे अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और बॉलीवुड मे अपनी अलग जगह मनायी। उन्होने अपनी चिट्ठी मे क़ुरान की आयत़ों का जिक्र भी किया है।





अन्य समाचार