सामुहिक विवाह के अंतर्गत मऊ में 100 जोड़ो का विवाह 29 को
मोहम्मद रोशन
मऊ-मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 29.06.2019 को दिन में प्रातः 08ः00 बजे से विकास खण्ड परदहां परिसर में लगभग 100 जोडो की शादी होनी निश्चित है। तद्क्रम में आपसे अनुरोध है कि ब्लाक मोड़ से परिसर गेट तक चूने का छिड़काव साफ-सफाई स्वच्छ पानी का तीन टैंकर, दो सचल स्वच्छ शौचालय पुरूष/महिला आदि की व्यवस्था करने का कष्ट करें।
अन्य समाचार