एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मोहम्मद रोशन की रिपोर्ट

हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में नेशनल डिस्कवरी आफ टैलेंट नामक मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सोनी धापा बालिका इन्टर कालेज मऊ में किया गया | इस प्रतियोगिता में कुल 950 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया | संस्था डायरेक्टर राशिद कमाल कोमल ने बताया कि मुझे आपार ख़ुशी होती जिसमे हमारी थोड़ी सी मेहनत से बच्चो को इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमलोग कुछ मेहनत कर बच्चो को बड़े बड़े प्रतियोगिता में सम्मिलित होने योग्य बनाते हैं | प्रतियोगिता के दौरान जनपद के वरिष्ठ समाज सेवी श्री जमाल अर्पण ने हर क्लास रूम में जाकर छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई किया और निरन्त ऐसे प्रतियोगिता में सम्मलित होने का बच्चो को निर्देश भी दिया | राशिद कमाल कोमल ने बताया कि इस प्रतियोगिता सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशाशन ने हमारा बहुत सहयोग किया जिससे छात्र छात्राओं में आत्म निर्भरता देखने को मिली व हमारे पूरी टींम ने भी इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में बहुत सहयोग किया | जिसमे मुख्य रूप से आतिफ इमाम, तफ्हीम, सलीम हीरा, अरशद बशर, शुभम, सारिम दानियाल, वसीम, गजाली, सहाना परवीन, फिरदौश, तन्नु मौर्या, सलमा परवीन, तरन्नुम के साथ ही साथ पूरी टीम मौजूद रही | सम्पन्न हुई प्रतियोगिता का परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 17 अगस्त दिन रविवार को चंदन पैलेस मऊ में होगा





अन्य समाचार