ओमप्रकाश राजभर पर दर्ज हुआ मुकदमा विपक्ष पार्टी को खुले मंच से दी थी माँ की गाली
मोहम्मद रोशन
सुभसपा के ओमप्रकाश राजभर पर आज आचार संहिता उलंघन के बाबत हलधरपुर थाना में आखिरकार धारा 171-G,504,506 में मुकदमा दर्ज हो ही गया। गौरतलब हो कि 17 मई को थाना हलधरपुर इलाके के रतनपुरा में एक चुनावी रैली में खुले मंच से बीजेपी नेताओ को जूते से मारने के साथ ही माँ की भद्दी दी थी गाली।जिसमे ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने इस मामले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन मानते हुए यह मुकदमा दर्ज कराया है।वही बताया जा रहा है इस मामले और भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
अन्य समाचार