5₹ के लिए दिन दहाड़े पिस्टल लहराने वाले व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी

मोहम्मद रोशन

कल दिनांक 21 जून को कन्हैया लाल तनवानी लायसेंसी असलहा धारक ने गरीब रिक्शेवाले को 5₹ की लेन देन की कहा सुनी पर मऊ रेलवे स्टेशन पर दिन दहाड़े अपना असलहा लहराया व गरीब रिक्शेवाले को जान से मारने की धमकी दी थी उसी बाबत तुरन्त मऊ एसपी अनुराग आर्य ने इस बात को संज्ञान में लेकर गिरफ्तारी का आदेश दिया था तत्पश्चात पुलिस की छापेमारी के बाद आज कन्हैया लाल तनवानी माल गोदाम रोड से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। मऊ पुलिस व मऊ एसपी अनुराग आर्य के इस सराहनीय कार्य के लिए पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।





अन्य समाचार