नगरपालिका परिषद मऊ में पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ विषय पर एक शानदार गोष्ठी का हुआ आयोजन

मोहम्मद रोशन

इस गोष्ठी में नगर के सभी महत्त्वपूर्ण संगठनों के जनप्रतिनिधियों, डॉक्टरों, शिक्षाविदों, अधिकारियों, धर्म गुरुओं ने पानी की अहमियत पर विस्तार से चर्चा की। गोष्ठी की अध्यक्षता पालिकाअध्यक्ष श्री तैय्यब पालकी ने और संचालन जकी महफूज़ और सालिम अंसारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मऊ श्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने गोष्ठी को सम्बोधित किया। वक्ताओं ने पानी को लेकर धार्मिक और वाज्ञानिक बिंदुओं की रोशनी में अपने सुझाव प्रस्तुत किये। श्री तय्यब पालकी और अरशद जमाल अपने सम्बोधन में पानी को लेकर तफसील से आकड़ो की रोशनी में अपनी बात को रखते हुए दरख्तों की महत्ता पर प्रकाश डाला।





अन्य समाचार