डीएम ज्ञान प्रकाश व समाजसेवी जमाल अख्तर अर्पण ने गरीबों को वितरित किया सहायता सामग्री
अल फारान सोसायटी के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
मऊ। अल फारान सोसायटी के तत्वावधान में शहर क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय पर गरीबों के सहायता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी व एमएए फाउण्डेशन के चेयरमैन जमाल अख्तर अर्पण, जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट व अल्पसंख्यक अधिकारी ने 60 गरीबों को रिक्शा ट्राली, 66 गरीबों को सिलाई मशीन, 25 पटरी दुकानदारों को गुमती व साड़ी का वितरण किया। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी व एमएए फाउण्डेशन के चेयरमैन जमाल अख्तर अर्पण ने कहा कि समाज के गरीब लोगों की मदद के लिए वे हमेशा से ही तैयार रहे हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को गरीबों की सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन शहर के संभ्रांत नागरिकों की मदद से हमेशा किया जाना चाहिए, जिससे की समाज के गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा नेकी व पुण्य का कार्य होता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि गरीबों की मदद करना काफी पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन शहर क्षेत्र में हमेशा किया जाना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि गरीबों की सहायता के लिए सरकार द्वारा भी अनेक सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इन योजनाओं का गरीब लाभ उठाकर अपनी आजीविका अच्छी तरह से चला सकते हैं। अंत में सभी पात्र गरीबों को वरिष्ठ समाजसेवी व एमएए फाउण्डेशन के चेयरमैन जमाल अख्तर अर्पण, जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट व अल्पसंख्यक अधिकारी ने 60 गरीबों को रिक्शा ट्राली, 66 गरीबों को सिलाई मशीन, 25 पटरी दुकानदारों को गुमती व साड़ी का वितरण किया गया।