मीडिया से फोन से बात करते हुए उमर बिन मुख़्तार अंसारी
मोहम्मद रोशन
आजकल चुनावी माहौल गरम होने के साथ साथ इवीएम के साथ छेड़ छाड़ की खबर पूरे भारत से कही न कही सुनने को मिल रही जिसमे चंदौली में भी 2 गाड़ियाँ पकड़ी गयी | इसपर चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा है कि इवीएम के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं हो रहा है वो सब मशीने रिजर्व थी इसलिए उसे सही स्थान पर पहुंचा जाया जा रहा था इस प्रकरण में गाजीपुर में गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी द्वारा स्ट्रांग रूम के पास बैठे जाने के बाद उमर अंसारी ने फोन से मीडिया से बात करते हुए सुनाई अपनी पीड़ा सुने आये देखे पूरी विडियो
अन्य समाचार