पैगम्बर मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एडिशनल एसपी को दिया पत्रक

मऊनाथ भंजन। विगत दिनों मऊ जनपद के थाना दोहरी घाट निवासी सुनील कुमार के द्वावा फेस बुक आई डी पर निरन्तर पैगम्बर ए इस्लाम क़ुरान ए पाक तथा मसलमानों के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सम्बंध में सामाजिक कार्यकर्ता इम्तेयाज़ नोमानी तथा अन्य व्यक्तियों ने ट्वीट के द्वारा आई जी ज़ोन आज़मगढ़, जिलाधिकारी मऊ एवं मऊ पुलिस से शिकायत दर्ज करायी थी परन्तु अभी तक उसकी गिरफ्तारी न होने के कारण आज एक बार पुनः धर्म गुरूओं की सरपरस्ती में एक प्रतिनिधिमण्डल उप पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात करके उक्त के विरूद्ध इम्तेयाज़ नोमानी द्वावा तहरीर देते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गयी। इस बीच उप पुलिस अधीक्ष ने दोहरी घाट थाने से तत्काल सम्पर्क करते हुए सुनील कुमार के बारे में अप डेट लिया उसके बाद उन्हों ने बताया कि पुलिस टीम इस सम्बंध में कार्यवाही कर रही है लेकिन उसके फेस बुक आई डी पर फोटो किसी दूसरे का लगा हुआ है तथा आई डी का वेरीफिकेशन नहीं हो पा रहा है फिल हाल उसका लोकेशन उत्तराखण्ड का शो कर रहा है। उन्हों ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त कराते हुए कहा कि बहुत जल्द अभियुक्त पकड़ा जायगा और उसे उसके किए की सज़ा ज़रूर मिलेगी। उन्हों ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी धर्म तथा धर्म गुरूओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायगा। इस अवसर पर मुख्य रूपसे जामिया मिफ्ताहुल उलूम शाही कटरा मऊ के उस्ताज़ ए हदीस एवं जमीअत ए उलमा जनपद मऊ के अध्यक्ष मौलाना खुर्शीद अहमद मिफ्ताही, जामिया मिफ्ताहुल उलूम शाही कटरा मऊ के उस्ताज़ ए हदीस व जमीअत ए उलमा मौलाना महमूद मदनी के महासचिव मौलाना इफ्तिखार अहमद मिफ्ताही, सामाजिक कार्यकर्ता तथा एम ए ए फाउण्डेशन के सक्रीय सदस्य इम्तेयाज़ नोमानी, बुनकर फलाही कौंसिल के अध्यक्ष नौशाद अंसारी, बुनकर फलाही कौंसिल के कोषाध्यक्ष मकसूद अहमद फलाही, मुहम्मद कमाल, अबुसाद गौहर आदि मौजूद थे।





अन्य समाचार