चुनाव जीतने के बाद अतुल राय की पहली विडियो जताया आभार और कहा मऊ में ही बनाऊंगा अपना घर
मोहम्मद रोशन
घोसी लोकसभा से उम्मीदवार रहे अतुल राय की भारी मतों से विजयी हुए | विजय प्राप्ति के बाद अतुल राय ने अपनी एक विडियो जारी की जिसमे समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण के साथ छोटे बड़े सभी कार्यकर्ता व घोसी की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया | और कहा की आपलोगों ने ऐसा कर दिखाया जो नामुमकिन था एक प्रत्याशी के न रहते हुए आपलोगों मुझे जीत दिलाई और मुझे निर्दोष साबित किया अतुल राय ने आगले क्रम में कहा कि सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत होती है जिसमे मुझे जीत मिली है | आये देखते है अतुल राय की आज की पूरी विडियो
अन्य समाचार