एम ए ए फाउंडेशन आफिस में मॉब लिंचिंग और देश में बढ़ती हुई अराजकता और बर्बरता को लेकर एक मीटिंग संपन्न हुई

मोहम्मद रोशन

मऊ नागरिक मंच की मीटिंग 30 जून 2019 को एम ए फाउंडेशन के प्रांगण में मॉब लिंचिंग और देश में बढ़ती हुई अराजकता और बर्बरता को लेकर संपन्न हुई इस बैठक में मऊ शहर के विभिन्न मोहल्लों के लगभग 21 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई और आगामी मॉब लिंचिंग के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन के संदर्भ में विचार-विमर्श हुआ जिसमें आम युवाओं और मऊ नागरिक मंच के सम्मानित सदस्यों की राय यह थी 1_की विरोध प्रदर्शन और जनसभा ना कर शांति पूर्वक मार्च का आयोजन अगर किया जाता तो बेहतर होता परंतु विरोधी जनसभा के संबंध में प्रशासनिक कार्रवाई 50 परसेंट से अधिक होने हो जाने के कारण युवाओं और सम्मानित सदस्यों ने यह तय किया है कि इस विरोधी जनसभा में हर मोहल्ले से युवा सदस्य लोगों को जोड़कर एक पैदल मार्च की शक्ल में जनसभा स्थल तक पहुंचने का प्रयास करेंगे 2_ कार्यक्रम के संबंध में कल फिर एक बैठक बुलाई गई है एम ए फाउंडेशन के प्रांगण में ठीक 9:15 बजे जिसमें सभी सम्मानित सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि समय पर पहुंचकर अपनी इस मीटिंग को कामयाब बनाने की कोशिश करें। 3_आज की इस मीटिंग में सम्मानित सदस्यों से यह अपील की गई है कि उनके गांव मोहल्ले दोस्तों और जानने वालों में जो लोग सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं या सामाजिक कार्य करते हैं उनको इस मंच से जोड़ने का प्रयास करें और आगामी 5 जुलाई को होने वाले इस विरोधी जनसभा में भारी से भारी मात्रा में अपने मोहल्लों और अपने इलाकों से लोगों को लेकर पहुंचने की कृपा करें 4_आज की बैठक में यह भी तय पाया की विरोधी जनसभा में राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग किया जाए ताकि जो अमन पसंद मुखालिफ तंजीम हमको देशद्रोही होने का ताना देते हैं उसका उनको मुंहतोड़ जवाब मिल सके।





अन्य समाचार