अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

मऊ जनपद के खालिसपुर गांव में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने रात में क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह इसका समाचार मिलते ही ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मऊ - बलिया मार्ग पर सडक जाम कर दिया। घटनास्थल के दोनों तरफ चार पहिया, दोपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। गर्मी में यात्रा कर रहे बच्चे, बूढ़े, महिलाएं परेशान हैं। ग्रामीण, जिला प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोग बाबा साहब के नाम पर वोट मांगते हैं लेकिन जब उनकी मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया जाता है तो दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती। पिछले दो-तीन महीनों में यह चौथी पांचवीं घटना है जब बाबा साहब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। बाबा साहब का ऐसा अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।





अन्य समाचार