एम ए ए फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 470 मरीजों का किया गया निशुल्क चेकअप व दी गयी दवाएँ
एम ए ए फाउंडेशन के चेयरमैन जमाल अर्पण ने बताया कि हमारा मकसद गरीब और कमज़ोर मरीज़ों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराना है जो इलाज के आभाव में दम तोड़ देते हैं
एम ए ए फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
470 मरीजों का किया गया निशुल्क चेकअप व दी गयी दवाएँ
मऊ- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज 11 बजे से 4 बजे तक एम ए ए फाउंडेशन डोमन पुरा मऊ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें करीब 470 मरीज़ों का निशुल्क इलाज किया गया इस कैंप में शहर के मशहूर डाक्टर, हृदय रोग विशेषज्ञ डा जयनाथ सिंह(ललिता अस्पताल), बालरोग विशेषज्ञ डॉ ए के सिंह(श्री सांई अस्पताल), फिजिशियन एवं सर्जन डॉ आर पी सिंह(अल राज़ी अस्पताल), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुसुम सिंह(अल राज़ी अस्पताल), न्यूरो सर्जन डॉ नितिश राम(वाराणसी अस्पताल) व डा खलीकुर्रहमान आदि डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मरीज़ों ने अपना चेकअप करवाया और मुफ़्त में दवाएं हासिल कीं।
इस अवसर पर एम ए ए फाउंडेशन के चेयरमैन जमाल अर्पण ने बताया कि हमारा मकसद गरीब और कमज़ोर मरीज़ों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराना है जो इलाज के आभाव में दम तोड़ देते हैं
आगे उन्होंने ने कहा कि ऐसे समाजसेवी कामों के लिए हमारी फाउंडेशन हमेशा तत्पर है।
इस अवसर पर विशेष रूप से, इम्तियाज नोमानी मंज़र आलम रईस अहमद
,मोहम्मद कमाल, मंजर मेडिकल,सज्जाद,खालिद सरदार,अंसार अहमद, ,मोहम्मद इसलाम,अजमल,वहाज,शकील अहमद,मुजाहिद अली(पप्पू),असजद,शमसुद्दीन, आदि उपस्थित रहे।।