बैंककर्मी को ट्रक ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

पहसा (मऊ)। हलधलपुर थाना क्षेत्र के पहसा बाजार में इटौरा मोड़ पर अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी को ट्रक ने कुचला दिया, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। समाचार दुनिया न्यूज-जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन अपराह्न डेढ़ बजे के करीब चकरा मोड़ स्थित आवास से अवधेश खरवार पुत्र स्व.जोखन राम 60 वर्षीय बाजार में इटौरा मोड़ पर बाइक से सवार होकर आ रहे थे। उसी दौरान रतनपुरा से मऊ जा रही ट्रक ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। अवधेश खरवार वहीं बलिया मऊ मार्ग पर गिर पड़े। ट्रक का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में हलचल मच गया। आनन फानन में हजारों लोग इकट्ठा हो गए। अवधेश खरवार संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भीटी से एक माह पहले ही रिटायर हुए थे। मृतक अवधेश के चार लड़कियां तथा एक पुत्र हैं। अवधेश खरवार लगभग दस वर्ष पहले स्थानीय कस्वे में चकरा मोड़ पर जमीन खरीदकर घर बनवा कर रहते थे। ट्रक का पीछा करके ग्रामीणों ने बलिया मोड़ पर ट्रक को पकड़ कर हलधलपुर पुलिस के हवाले कर दिया।





अन्य समाचार