कल भारत लौट आएंगे अपने पायलट अभिनंदन इमरान खान ने खुद किया ऐलान

मोहम्मद रोशन

पाकिस्तान के कब्जे में फंसे विंग कमांडर इमरान खान 29 फरवरी को भारत लौट आएंगे. इसका ऐलान खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया है. 28 फरवरी को इमरान खान पाकिस्तान में जॉइंट पार्लियामेंट सेशन को संबोधित कर रहे थे. जॉइंट पार्लियामेंट को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति की बात की. कहा कि अब इस मसले को आगे बढ़ाने से कोई फायदा नहीं होगा. इमरान खान ने युद्ध के बाद के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि लड़ाई से किसी को कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. उन्होंने भारत के साथ शांति की बात की और फिर से दुहराया कि पाकिस्तान हर तरह से भारत के साथ बातचीत को तैयार है. ये सारी बातें खत्म करने के बाद इमरान खान अपनी कुर्सी पर बैठ गए. अभी कोई और सांसद कुछ कह पाता, उससे पहले इमरान एक बार फिर से अपनी कुर्सी से उठे और कहा- ‘भारत का एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है. हम उसको कल रिहा कर देंगे





अन्य समाचार