जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पोलियो अभियान का उद्घाटन

मोहम्मद रोशन

मऊ – जनपद के नगर स्थित शाहीकटरे के पोलियो बूथ पर सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा फीता काटकर की गयी। तत्पचात जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र सिंह द्वारा बच्चों को “दो बूंद जिदगी की” पिलाने के साथ अभियान का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अब देश में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है लेकिन फिर से पोलियो वायरस पनप न सके इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है| उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि अपने-अपने बच्चों को पोलियो बचाव की खुराक अवश्य पिलायें ताकि भारत में पोलियों को समूल रूप से नष्ट किया जा सके| इस मौके पर सीएमओ ने बताया जन्म से पाँच वर्ष तक के 3.38 लाख सम्भावित बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए जिले भर में 1,343 बूथ बनाए गए हैं। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर सीएमओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सरोज राणा, समशेर अली, डबल्यूएचओ एसएमओ व प्रतिनिधि डॉ. अनूप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





अन्य समाचार