लगातार दूसरी बार लाइफ साइंस विषय से मु0आमिर ने किया जे0आर0एफ0क्वालिफाई।

मोहम्मद रोशन

शहर के मूदनपुरा (सोनिया बाड़ा) निवासी श्री खुर्शीद अनवर के पुत्र मोहम्मद आमिर ने लगातार दूसरी बार CSIR-UGC NET-December 2018 की परीक्षा लाइफ साइंस विषय से JRF category में क्वालिफाई किया, साथ ही इन्होंने IIT-GATE की परीक्षा भी दूसरी बार क्वालिफाई कर ली है। रिज़ल्ट घोषित होते ही शुभचिंतकों में एक बार फिर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। ज्ञात हो की इससे पहले जून 2018 में भी लाइफ साइंस विषय से JRF क्वालिफाई कर चुके हैं और लखनऊ यूनिवर्सिटी से एसोसिएट प्रोफ़ेसर व साइंटिस्ट श्री मु0इसराइल अंसारी के निर्देशन में Nano Technology के क्षेत्र में रिसर्च कार्य आरम्भ किया है। रिज़ल्ट घोषित होने पर उनके चचा जावेद अख्तर बिस्मिल व इम्तेयाज अहमद, डा0नूरुल हसन,मास्टर मु0राकिम एजाज़,अनवर सादात,मैनेजर मुज़फ्फर अली,फैसल सऊद समेत ढेर सारे लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।





अन्य समाचार