मुस्लिम इंटर कालेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन नम आंखों के साथ श्री पटेश्वर राम हुए सेवानिवृत्ति
मोहम्मद रोशन
मऊ जनपद में मुस्लिम इण्टर कालेज,मऊ के फ़ैज़ी हाल में वरिष्ठ हिंदी प्रवक्ता श्री पटेश्वर राम के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक श्री सालिम अंसारी (पूर्व सांसद,राज्यसभा) ने कहा कि श्री पटेश्वर राम जी ने अपने 26 वर्ष के कार्यकाल में विद्यालय की उत्तम सेवा करते हुए समाज में इसकी ख्याति को निरंतर बढ़ाया है। प्रधानाचार्य श्री इश्तेयाक अहमद ने कहा कि एक नियमित अध्यापक के रूप में इनकी बेहतरीन सेवाओं को सदैव याद किया जायेगा। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्यगण व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा तथा श्री पटेश्वर राम को शाल, रामायण की प्रति एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
अन्य समाचार