हमारे फाउंडेशन का मकसद
हमारे फाउंडेशन का मकसद है सबका साथ सबका विकास
एक सभ्य एवं विकसित समाज के निर्माण में लोगों को साथ लेकर प्रयास करना
साफ सुथरे समाज , भ्रस्टाचार को मिटाना , सामाजिक भेदभाव दूर करना,, देश को मजबूत करना, ऊच - नीच का भेद मिटाना, गरीबों को सामान अवसर प्रदान करना जैसे पाक विचारों के साथ M.A.A.Foundation की स्थापना सन २०१४ में हुई थी। यह संस्था कोई राजनीति नहीं करने आयी है। धन कामना भी हमारा मकसद नहीं है। इस मुल्क ने हमें बहुत कुछ दिया है। अब वक्त आ गया है इस मुल्क का कुछ कर्ज अदा करने का। M.A.A.Foundation के सदस्य आदर्श मुल्क के निर्माण को संकल्पित है और वे इसके लिए तन , मन और धन से पूरा प्रयास कर रहे हैं।
अन्य समाचार