अखिलेश यादव ने भाजपा की उड़ाई खिल्ली कहा भाजपा पहले ही हार रही है इसलिए टेंट भी छोटा बन रहा है
मोहम्मद रोशन
मऊ जनपद की घोसी लोकसभा सीट पर आगामी 19 मई को चुनाव होना है | सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है | आज महागठबंधन के दोनों राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव व कु मायावती का आगमत आज मऊ नगर के भुजौटी में हुआ | इस रैली को संबोधित करते हुए मायावती व अखिलेश ने जम कर भारतीय जनता पार्टी पर बरसे | अतुल राय का पक्ष रखते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी लोगों को फर्जी मुकदमो में फ़साने का काम करती है | आज की पूरी जनसभा की विडियो नीचे है आये देखते है आजके जनसभा की विडियो
अन्य समाचार