छः वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की नियमित जांच कराने हेतु एक दल पहुंचा थाना दक्षिण टोला
जिला संवादाता मो0 रोशन की रिपोर्ट
6 साल की मासूम के साथ जो बलात्कार की घटना हुई थी आज नौजवान मऊ के सौजन्य से आज थानाध्यक्ष दक्षिण टोला से मुलाक़ात के लिए गए। थानाध्यक्ष महोदय मौके पर मौजूद नहीं थे फोन से वार्ता पर उन्होंने बताया कि आज बच्ची का बयान अदालत में दर्ज हो चुका है और हम लोग उसी प्रकरण में निकले हैं आप लोग निश्चिंत रहें हम अपने स्तर से पूरी कार्यवाही करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद फखरे आलम, अल्तमश अंसारी मेंबर,जावेद यार्न,जावेद उपाध्यक्ष, शाहनवाज़ सन्नी,कासिम सामाजिक, यनजरूं, गुडडू , राफे,आबिद खान,अतुल मिश्रा व अन्य लगभग 25 नौजवान सदस्य शामिल हुए।
अन्य समाचार