संस्थापक
जमाल अख्तर अर्पण "संस्थापक"
फॉउंडेशन की स्थापना
फॉउंडेशन की स्थापना 2014 मे एक सामाजिक युवा कार्यकर्ता और मऊ नगर के प्रसिद्ध व्यापारी श्री जमाल अख्तर अर्पण ने अपने पिता श्री मसूद अहमद अर्पण और दादा शैखुल हदीश मौलाना अज़ीमुल्लाह आज़मी मरहूम के नाम से रखा था इसलिए इसकी स्थापना के समय इसका नाम M.A.Arpan Foundation रखा गया लेकिन अकेला व्यक्ति इतने बड़े समाज मे सबकी मदद नही कर सकता उसके लिए उन्हें एक युवा टीम और धन की ज़रूरत पड़ती है इसलिए फॉउंडर ने एक टीम बनाई और लोगों की मदद से फॉउंडेशन का संचालन करने लगे जिसकी वजह से ये फाउंडेशन व्यक्तिगत न हो कर अवामी होगया और इसका नाम मऊ एक्टिव एलाइंस फॉउंडेशन पड़ गया अब इस संस्था से लोग जुड़ते गए और ये अपने संकल्प पर आगे बढ़ती जारही है
श्री जमाल अख्तर का जन्म 01-02-19 76 को एक बुनकर और दीनदार परिवार में हुआ था
प्राथमिक शिक्षा जामिया असरिया दारुल हदीस के शोअबा रौज़तुल अत्फाल से शुरू
हुई और हाई स्कूल तालीमुद्दीन मऊ और इण्टर डी ए वी इण्टर कॉलेज उसके बाद
पोस्ट ग्रेजुएट डी सी एस के पीजी डिग्री कॉलेज से,मऊ से M.A.करने के बाद
आजमगढ़ शिब्ली कॉलेज में लॉ के लिए दाखिला लिया और एक साल तक लॉ की पढ़ाई की
लेकिन अफसोस जिस दिन लॉ की परीक्षा का पहला पेपर था उसी दिन शादी
हो गई