M.A.A.Foundation क्यों ?
M.A.A.Foundation क्यों ?
"M. A. A. Foundation" समाज में व्याप्त कुरीतियों, अन्याय, अत्याचार, अशिक्षा, अन्धविश्वास जैसी बुराइयों से लड़ते हुए एक साफ़ सुथरे समाज के निर्माण का स्वपन सार्थक करने के प्रयास में लगा हुआ हैं … इसी लक्ष्य को लेकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को सक्रिय योगदान हेतु प्रेरित करने तथा समाज के प्रति उनके दायित्वों का बोध कराने के काम में "M. A. A. Foundation" के माध्यम से, मैं और मेरे साथी प्रयास रत हैं।
हम भारत देश को अपराध रहित, शिछित, मजबूत अर्थ व्यवस्था, भरपूर चिकित्सा सुविधाएँ और एक विकसित देश के रूप में देखना चाहते हैं. हम गरीबी, अपराध, अन्याय, अशिक्षा (Illiteracy), चिकित्सा सुविधाओं की कमी, असामाजिकता के खिलाफ जन सहयोग के द्वारा से लड़ना चाहते हैं हम बाल मजदूरी, विधवाओं, बुजर्गों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ना चाहते हैं हमारा उद्देश्य कमजोर व बेसहारा लोगों की समस्याओं को किसी भी तरह से हल करके उनकी मदद करना है
हमारा संदेश – हमारा मकसद राष्टीय स्तर पर एक ऐसा संगठन खड़ा करना है जो समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों से, भरष्टाचार और अन्याय के खिलाफ बिना किसी दबाब में आये, आम आदमी की लड़ाई लड़ सके। और बगैर ये देखे की कि अन्याय का वजूद ( ताक़त ) क्या है अपना कार्य कर सके।
यदि आप हमारे मकसद से सहमत हैं समाज के लिए कुछ करने का जज्बा, जोश अपने अंदर रखते हैं तो हमारे साथ जुडकर हमे और अपने आप को और अधिक मजबूत बनाये।